उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी में शामिल नए कार्यकर्ताओं का जताया विरोध

जनपद पौड़ी में तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. आगामी 21 अक्टूबर को मतगणना होनी है. मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

By

Published : Oct 17, 2019, 10:53 PM IST

नए कार्यकर्ताओ का जताया विरोध

पौड़ीः जनपद पौड़ी में तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. आगामी 21 अक्टूबर को मतगणना होनी है. मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

नए कार्यकर्ताओ का जताया विरोध

दरअसल, पंचायत चुनाव में बहुत से ऐसे प्रत्याशी हैं जो अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए हैं और प्रमुख के दावेदार माने जा रहे हैं. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि जो कार्यकर्ता लंबे समय से तन, मन, धन से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उनको छोड़कर गैर भाजपाई प्रत्याशियों को प्रमुख बनाने का प्रयास किया जाता है तो उनका पूरी तरह से विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक को लेकर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने करार दिया पिकनिक
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है. लेकिन बाहर से आने वाला गैर भाजपाइयों को अगर प्रमुख बनाया जाता है तो वे पार्टी छोड़ कर भाग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details