उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': असहाय और जरुरतमंदों की मदद के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़ाए हाथ

पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई में एक साथ खड़ा है. श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ता मजबूर और गरीब लोगों को राशन बांट रहे हैं.

श्रीनगर में राशन वितरण
श्रीनगर में राशन वितरण

By

Published : Apr 11, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:11 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों देश का हर नागरिक कोविड-19 से लड़ाई में सरकार की मदद कर रहा है. राजनैतिक पार्टियां भी सरकार की पूरी मदद कर रही हैं. भाजपा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों को जरूरत का सामान बांटने की मुहिम शुरू की. भाजपा कार्यकर्ता तहसील, ब्लॉक और वार्ड स्तर पर गरीबों को राशन और जरूरत का सामान बांट रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे मजबूर और गरीबों की मदद.

बीजेपी कार्यकर्ता गरीबों और जरुरतमंदों को मास्क सैनिटाइजर के साथ राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने बूथ लेवल पर पांच और मण्डल स्तर पर 15 कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.

इनका कार्य बूथ लेवल पर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक भूखा न रहे. जरूरतमंदों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 4 किलो दाल के साथ एक लीटर तेल वितरित किया जा रहा है. पार्टी का मकसद ये है कि लाॅकडाउन के समय में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और भूखे न सोना पड़े.

पढ़ें-युवाओं ने लॉकडाउन में फंसे लोगों का उठाया बीड़ा, 1200 घरों तक पहुंचाई राहत सामग्री

वहीं, भाजपा के पौड़ी जिला अध्यक्ष संपत सिंह ने बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details