कोटद्वार:लैंसडौन तहसील क्षेत्र की महिला उप राजस्व निरीक्षक और कानूनगो का घूस मांगने वाला ऑडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आवेदक से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पैसों की डिमांड की जा रही है. इतना ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत के खिलाफ महिला उप निरीक्षक अपशब्दों का इस्तेमाल सुनाई दे रही हैं. ऐसे में बीजेपी के रिखणीखाल मंडल के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के ज्ञापन भेजकर महिला उप निरीक्षक और कानूनगो को बर्खास्त करने की मांग की है.
क्या था मामला: जो ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वह लैंसडाउन तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व क्षेत्र कौड़िया 4 की महिला राजस्व उप निरीक्षक का है. जो एक आवदेक से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रही हैं. दरअसल, लैंसडाउन तहसील के जहरीखाल क्षेत्र में नीरज गर्ग अपने पुराने घर को रिनोवेट करके होम स्टे में तब्दील कर रहे हैं. जिसके लिए आवेदक को पर्यटन विभाग से लोन भी लेना है. ऐसे में नीरज गर्ग लैंसडाउन तहसील में हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे थे.