उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए BJP चलाएगी जन जागरूकता अभियान

इस अभियान के तहत प्रवासियों को कृषि से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही कुटीर लघु उद्योगों से जुड़ने के लिए सरकारी योजनाओं के जरिए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा.

Srinagar
प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए BJP चलाएगी जन जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 11, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:37 PM IST

श्रीनगर:कोरोना काल में वापस प्रदेश लौटे प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए अब बीजेपी जनपद पौड़ी में जन जागरूकता अभियान चलाने जा रही है, इस जागरूकता अभियान में प्रवासियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान द्वारा रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रवासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे.

प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए BJP चलाएगी जन जागरूकता अभियान

श्रीनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रवासियों को कृषि से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही कुटीर लघु उद्योगों और सरकारी योजनाओं के जरिए प्रवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 16 योजनाएं लागू की गई हैं. इन योजनाओं से देश में कोविड-19 से छायी मंदी ओर बेरोजगारी दूर करने की कोशिश की जाएगी.

पढ़े-रुद्रप्रयाग : जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार के लिये पंजीकृत हुए 2,798 युवा

संपत सिंह ने बताया कि गांवों में प्रवासियों को मनरेगा के तहत कार्य करने के मौके दिए जाएंगे. इसके साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय, पशुपालन आदि व्यवसाय से भी प्रवासी रोजगार सृजित कर सकते हैं. आत्मनिर्भर भारत के तहत चलाई जा रही योजनाओं के जरिए प्रवासी रोजगार पा सकेंगे और देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

Last Updated : Jul 11, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details