श्रीनगर/विकासनगर/टिहरी:उत्तराखंड में इगास का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में इस पर्व पर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट श्रीनगर पहुंचे. यहां सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की (Mahendra Bhatt visited Dhari Devi Temple) और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विकासनगर पहुंचकर ग्यास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य पारंपरिक लोकपरिधान में खूब थिरकती नजर आईं.
ग्यास पर्व पर जौनसारी परिधान पहनकर जमकर थिरकीं रेखा आर्यःविकासनगर के परशुराम मंदिर बोहरी गांव में ग्यास पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. रेखा आर्य ने जौनसारी पोशाक पहनकर सबसे पहले भगवान परशुराम मंदिर में माथा टेका और उत्तराखंड की खुशहाली की कामना की. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के साथ हारुल नृत्य भी किया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि ग्यास पर्व उत्तराखंड का लोक पर्व है. इस बार उन्हें बोहरी गांव स्थित परशुराम मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला है. अपनी संस्कृति को बचाने और बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक मेले का आयोजन हुआ है. मातृशक्ति और युवाशक्ति सभी इस पर्व को उत्सव के रूप में मना रहे हैं.
वहीं, श्रीनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धारी देवी के नए मंदिर का जायजा भी लिया. इस दौरान पुजारियों ने उन्हें मंदिर में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया. पुजारियों ने कहा कि लंबे समय से श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की ओर से मंदिर को समिति को हस्तांतरित नहीं कर रही है. जिस पर महेंद्र भट्ट ने उन्हें मंदिर के संबंध में उचित आश्वासन दिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आज वो अपने गांव थाला पखोरी में इगास पर्व मनाएंगे. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई (Igas Festival in Uttarakhand) भी दी.
सांसद अनिल बलूनी लोकपर्व इगास पर नहीं पहुंचे अपने गांवःउत्तराखंड मेंराज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कीमुहिम (Rajya Sabha MP Anil Baluni) के चलते ही इगास पर्व सुर्खियों में आया, लेकिन प्रवासियों को इगास मनाने के लिए वापस गांव बुलाने का बलूनी का यह आह्वान अब फीका पड़ता जा रहा है. इस बार अनिल बलूनी अपने पैतृक गांव नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके समर्थकों में मासूसी रही. हालांकि, उनके पैतृक गांव में पूरे पारंपरिक तरीके से लोकपर्व इगास धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं, इस मौके पर ग्रामीणों ने देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बिखरी पहाड़ की परंपरा और संस्कृति की छटा, जगह-जगह खेला गया भैलो