कोटद्वार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) पूर्व राज्य मंत्री मोहन लाल बौंठियाल की पहली पुण्यतिथि (Death anniversary of Mohan Lal Bonthiyal) कार्यक्रम में शामिल होने उनके पैतृक गांव दुगड्डा मंडल के ऐता गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मोहन लाल बौंठियाल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पौड़ी जिले के रिखणीखाल, यमकेश्वर, दुगड्डा, कोटद्वार, कालागढ़ और भाबर मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2023 में होने वाले नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिक चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने को कहा.
कोटद्वार पहुंचने पर महेंद्र भट्ट का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा पार्टी नारों और भाषणों से नहीं चलती है. क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के साथ ही जनसेवा भाव से पार्टी का लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2023 में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. क्योंकि आगामी वर्ष में नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अतिक्रमणकारियों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, जमीयत ए उलेमा हिंद के सदस्य भी पहुंचे