उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंसडाउन में 2 बच्चों के साथ पिता को कौन ढूंढ रही है, BJP MLA दलीप रावत को किसने किया फोन? - लैंसडाउन विधानसभा सीट

चुनाव में नेताओं को किसी का कोई लिहाज नहीं है. तमाम आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट (Lansdowne Assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत (BJP MLA Dalip Rawat) ने एक बड़े नेता के चरित्र पर उंगली उठाई है.

BJP MLA दलीप रावत
BJP MLA दलीप रावत

By

Published : Feb 9, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 10:23 AM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों बढ़ती ही जा रही हैं. अब प्रत्याशी एक-दूसरे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ निजी हमले भी करने लगे हैं. चुनाव जीतने के लिए नेता एक-दूसरे का चरित्र जनता के सामने रख रहे हैं. ऐसा ही कुछ पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट (Lansdowne Assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत (BJP MLA Dalip Rawat) ने किया. उन्होंने नाम लिए बिना एक नेता के चरित्र पर सवाल उठाए और गंभीर आरोप लगाए हैं.

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी दलीप रातव ने एक नेता के बार में बिना नाम लिए कहा कि उन्हें एक महिला का फोन आया था. दलीप रावत ने दावा किया है कि उन्होंने इस महिला की आवाज रिकॉर्ड करने के साथ फोन नंबर सेव कर रखा है. दलीप रावत के अनुसार उस महिला ने उन्हें फोन पर कहा कि ''भइया उनके दो बच्चे है. मैं उनके पिता को ढूंढ़ रही हूं. पहले में ढूंढते-ढूंढते रुद्रप्रयाग गई, फिर मैं पौड़ी आई. पिछली बार लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र भी आई थी. इसके बाद मैं कोटद्वार गई. अब लैंसडाउन में उनके बच्चों के पिता जी घूम रहे हैं, उनको ढूंढो कहां हैं उनके पिता जी''.

BJP MLA दलीप रावत का बड़ा बयान.

पढ़ें-लालकुआं सीट: भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार माया कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने चला दांव

दलीप रावत उस नेता पर हमला करते हुए यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जब इन जैसे नेता स्कूल जाते हैं और किसी बच्चे के गले में मेडल डालते हैं तो बच्चा उन्हें अपना आदर्श मानता है. लेकिन सोचिए क्या बच्चा इस जैसे नेता को अपना आदर्श समझेगा. वो बच्चा सोचेगा ये मेडल नहीं मेरे गले में फांसी का फंदा डाल दिया है, जिससे में सम्मानित हो रहा हूं. उस नेता ने तो झूठ की पराकाष्ठा कर रखी है. वो कहते हैं पहले लैंसडाउन में पर्यटक नहीं आते थे. लेकिन जब से उन्होंने लैंसडाउन में भूलाताल बनाया यहां पर्यटक आने लगे. अब जनता खुद बताए कि क्या उन्होंने भूलाताल बनाया?

पढ़ें-केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

बता दें कि पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति गुसाईं रावत से है. अनुकृति गुसाईं रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने सरकार और संगठन दोनों से निकाल दिया था. इसके बाद वे अपनी पुत्रवधू के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हरक सिंह रावत को तो टिकट नहीं दिया, लेकिन उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details