पौड़ी:विधायक मुकेश कोली पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत ने विधायक निधि के कार्यों में कमीशन लेने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीजेपी के पौड़ी ग्रुप में मुकेश रावत ने इस बात को साझा किया है कि विधायक पौड़ी की ओर से विधायक निधि के लिए 25 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है, जिससे कि कार्यों में गुणवत्ता और विकास का होना संभव नहीं है. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि विधायक की ओर से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है.
सोशल मीडिया पर बीजेपी के बने ग्रुप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने पौड़ी विधायक पर विभिन्न आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि विधायक मुकेश कोली की ओर से विधायक निधि के लिए 25 प्रतिशत कमीशन खुलेआम मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जीरों टालरेंस की सरकार में पौड़ी विधायक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.