श्रीनगर/मसूरी:भाजपा आलाकमान घोषणा पत्र की तैयारियों को लेकर आम कार्यकर्ताओं से सुझाव मांग रहा है. जिसको लेकर आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में कार्यकर्ताओं ने सुझाव पेटी में सुझाव डाले. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत ने बताया कि 70 की 70 विधानसभा सीटों से भाजपा आलाकमान कार्यकर्ताओं से घोषणा पत्र की तैयारी को लेकर सुझाव मांग रहा है. उसी कड़ी में ये काम किया जा रहा है.
उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत ने बताया कि जमीनी स्तर पर जो सुझाव जनहित से जुड़े मिलेंगे, उनको भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के सुझाव पर आधारित हर विधानसभा सीट से प्राथमिकता के आधार पर जन समस्या निराकरण को लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.
पढ़ें-बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक जारी, प्रत्याशियों के नामों पर चल रहा मंथन
वहीं घोषणा पत्र को लेकर भाजपा इतनी संजीदा है कि कार्यकर्ताओं को ये जिमेदारी दी गयी है. कार्यकर्ता भी जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुन और समझकर घोषणा पत्र में शामिल करवा रहे हैं. उन्होंने बताया जल्द ही भाजपा का घोषणा पत्र तैयार लिया जाएगा. घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों को जगह दी जाएगी.
मसूरी में गरजे गणेश जोशी:मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के भी निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा की नीति रही है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर ज्यादा केंद्रित करें. वहीं जनता के बीच केंद्र और राज्य की 5 साल की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाये. गणेश जोशी ने कहा मसूरी के विकास के लिए उन्होंने मसूरी पेयजल 144 करोड़ की पेयजल योजना, पार्किंग का निर्माण, टाउन हॉल आदि कई विकास के काम काम किए. कांग्रेस के नेताओं को यह कुछ दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रहती हैं तो वह सुनना बंद कर देती है. जब सत्ता से बाहर रहती है तो उनको दिखाई देना बंद हो जाता है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.