श्रीनगर: मतदान के बाद नेता फुर्सत के पल बिता रहे हैं. चुनावी भागदौड़ से जैसे ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को समय मिला अपनों के बीच दिखाई दिए. इस दौरान श्रीनगर से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह अपने परिजनों संग अलाव सेंकते दिखाई दिए. साथ ही धन सिंह रावत मतदान को लेकर लोगों से रुझान जान रहे हैं.
गौर हो कि धन सिंह रावत मतदान के बाद परिवार संग फुर्सत के पल बिताते दिखाई दिए. बीते दिन मतदान के बाद रावत कार्यकर्ताओं से वोटिंग को लेकर रुझान पर चर्चा करते दिखाई दिये. वहीं कड़ाके की ठंड में अलाव सेंकते दिखाई दिए. धन सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता भी किया. ईटीवी भारत सवांददाता ने उनकी पत्नी दीपा रावत से बात की. इस दौरान दीपा रावत ने कहा कि धन सिंह रावत व्यस्तता के चलते खाने का ध्यान नहीं दे पाते हैं और देर रात तक कार्य करते रहते हैं.