उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Feb 15, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 3:04 PM IST

ETV Bharat / state

मतदान के बाद आराम: आज घर पर ही रहे धन सिंह रावत, BJP ने दी यूपी चुनाव की जिम्मेदारी

मतदान के बाद जैसे ही नेताओं को समय मिला वो परिवार संग समय बिता रहे हैं. श्रीनगर से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह अपने परिजनों संग अलाव सेंकते दिखाई दिए. साथ ही धन सिंह रावत मतदान को लेकर लोगों से रुझान जान रहे हैं. उधर बीजेपी ने यूपी चुनाव के बाकी बचे चरणों के लिए धन सिंह रावत को जिम्मेदारी सौंपी है.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर: मतदान के बाद नेता फुर्सत के पल बिता रहे हैं. चुनावी भागदौड़ से जैसे ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को समय मिला अपनों के बीच दिखाई दिए. इस दौरान श्रीनगर से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह अपने परिजनों संग अलाव सेंकते दिखाई दिए. साथ ही धन सिंह रावत मतदान को लेकर लोगों से रुझान जान रहे हैं.

गौर हो कि धन सिंह रावत मतदान के बाद परिवार संग फुर्सत के पल बिताते दिखाई दिए. बीते दिन मतदान के बाद रावत कार्यकर्ताओं से वोटिंग को लेकर रुझान पर चर्चा करते दिखाई दिये. वहीं कड़ाके की ठंड में अलाव सेंकते दिखाई दिए. धन सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता भी किया. ईटीवी भारत सवांददाता ने उनकी पत्नी दीपा रावत से बात की. इस दौरान दीपा रावत ने कहा कि धन सिंह रावत व्यस्तता के चलते खाने का ध्यान नहीं दे पाते हैं और देर रात तक कार्य करते रहते हैं.

मतदान के बाद परिवार संग फुर्सत के पलों में धन सिंह

पढ़ें-चुनावी भागदौड़ से मिला समय तो बजरंग बली की शरण में पहुंचे हरीश रावत, फोटो की साझा

चुनाव की भाग दौड़ से समय मिलने के बाद उन्होंने बेटे रुद्र को भी समय दिया. इस दौरान रुद्र पिता धन सिंह रावत की गोद में बैठा दिखाई दे रहा है. वहीं धन सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव निपटने के बाद उत्तर प्रदेश चुनाव में ध्यान देने को कहा है. जल्द वे उत्तर प्रदेश के चुनावों पर फोकस करेंगे. उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा सीट में भी भाजपा बड़े अंतर के साथ जीत रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कभी भी आराम नहीं करता. आराम करना कांग्रेस का काम है. उन्होंने कहा कि भाजपा काम करने पर ही विश्वास करती है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details