उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में BJP ने चलाया डोर-टू-डोर कैम्पेन - BJP launches door-to-door public awareness campaign pauri

पौड़ी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भाजपा की ओर से एक जनवरी से 15 जनवरी तक जन-जागरूक रैली का आयोजन किया जा रहा है.

bjp rally
सीएए समर्थन में रैली.

By

Published : Jan 6, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 5:52 PM IST

पौड़ी: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भाजपा की ओर से एक जनवरी से 15 जनवरी तक जन-जागरूक रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली और भाजपा के अन्य नेताओं ने भाग लिया.

पूरे देश में सीएए को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोर-टू-डोर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पौड़ी में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का मकसद लोगों को सीएए के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली.

ये भी पढ़ें:बाघिन को इम्प्रेस करने के चक्कर में आपस में भिड़े दो बाघ, वीडियो वायरल

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि विपक्ष की ओर से जनता को इस अधिनियम के विरोध में भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. जबकि संसद की ओर से इस अधिनियम को पारित कर लोगों को नागरिकता देने का काम किया जा रहा है. वहीं पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने बताया कि सभी लोगों ने सीएए के पक्ष में उनके समर्थन में इस रैली को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ जुड़ते चले गए और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में पूरा देश उनके साथ इसी तरह जुड़ता चला जाएगा.

Last Updated : Jan 6, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details