कोटद्वारःपौड़ी के कोटद्वार में शराब की दुकान खोलने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इतना ही नहीं शराब की दुकान को हटाने को लेकर दुर्गापुर बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां घमंड़पुर क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध महिलाएं कर रही हैं. उनकी मांग है कि शराब की दुकान को रिहायशी इलाकों से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए. बीते रोज कांग्रेस ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी का पुतला दहन किया था. वहीं, आज शराब दुकान को शिफ्ट करने को लेकर बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गए. जिससे माहौल और गरमा गया.
महिलाओं ने स्पीकर को सौंपा था ज्ञापनःदरअसल, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र दुर्गापुर के घमडंपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान आवंटित की गई है. जिसका स्थानीय महिलाएं विरोध कर रही हैं. बीते दिनों घमडंपुर से शराब की दुकान शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं ने स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी का विरोध किया था. साथ ही महिलाओं और स्थानीय पार्षदों ने ऋतु खंडूड़ी का घेराव कर शराब की दुकान बंद को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा उन्होंने एक ज्ञापन मेयर को भी दी.
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मेयर पर फोड़ा था ठीकरा, कांग्रेसियों में उबालःवहीं, इसी बीच कोटद्वार विधायक और विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बयान दिया था कि एक ज्ञापन मेयर को भी सौंपा, क्योंकि, उन्होंने ही शराब की दुकान खोलने के लिए एनओसी दी. जिसके बाद ऋतु खंडूड़ी के इस बयान से कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. साथ ही कांग्रेसियों ने शराब की दुकान के सामने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का पुतला दहन कर दिया. जिसके बाद मामला और गरमा गया. जिसके चलते दुर्गापुर घमडंपुर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःएक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज