पौड़ी:पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने जीत दर्ज करने के बाद जनता का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने पीपीपी मोड पर चल रहे जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रिक्त चल रहे सीएमएस के पद को जल्द भरा जाएगा.
नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि 15 साल से निर्माणाधीन बस अड्डे को जल्द पूरा कराने के लिए साथ काम किया जाएगा. पर्यटन नगरी पौड़ी की खस्ताहाल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है. बता दें कि, पौड़ी आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर को 5,738 वोटों से हराया है. इस सीट पर भाजपा ने लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतों से विजय हासिल की.