उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकृति से रूबरू हुए युवा, बर्ड वॉचिंग के साथ सीखे रोजगार के गुर - bird watching training program concluded in pauri

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू में पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसमें 50 से अधिक पक्षी देखने को मिले.

bird watching
बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण.

By

Published : Jan 19, 2020, 9:14 PM IST

पौड़ी:प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू में पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया. जिसमें 50 से अधिक पक्षी देखने को मिले. कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को एक गाइड के रूप में कार्य कर स्वरोजगार का मौका मिलेगा.

जिला पर्यटन विकास विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. अपर जिलाधिकारी पौड़ी ने इस पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाने पर जोर दिया जाए.

वहीं दूर-दूर से पक्षी प्रेमी पर्यटक पहाड़ों में इसका आनंद लेने आते हैं. स्थानीय लोग प्रेरकों के साथ गाइड के रूप में पूरे क्षेत्र में भ्रमण करवा कर पर्यटकों को पक्षियों के बारे में जानकारी दें, जो स्वरोजगार के क्षेत्र में एक बेहतर प्रयास है. आने वाले समय में जनपद के विभिन्न स्थानों में इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़े:पौड़ी में तीन दिनों तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 से अधिक पक्षी देखे गए हैं. जिनमें अनेकों दुर्लभ पक्षी भी शामिल हैं. साहसिक खेल अधिकारी के.एस नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए लोगों को अपने ही क्षेत्रों में स्वरोजगार को विकसित करने के लिए प्रयास कर रहे है. इसी प्रयासों में बर्ड वाचिंग भी काफी फायदेमंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details