पौड़ी: बुधवार को खिर्सू में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत हो गई है. यह प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा. जिसमें जनपदीय छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें आसपास रहने वाले पक्षियों की जानकारी दी जाएगी.
प्रशिक्षण का उद्देश्य आने वाले समय में लोगों को स्वरोजगार के लिए तैयार करना है. उम्मीद है कि इससे लगातार हो रहे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी. बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण देने के लिए पौड़ी पहुंचे अजय शर्मा ने बताया कि पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत ही खूबसूरत पक्षी निवास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये पक्षी अक्सर आबादी वाने क्षेत्रों में नहीं जाते हैं. उन्होंने बताया कि आज भी बहुत से ऐसे पर्यटक हैं जो कि पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. ये लोग इन पक्षियों को देखने के लिए काफी दिन तक रुकते हैं.