उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: क्या बॉयोमेट्रिक सिस्टम से सुधरेगी HNB की गुणवत्ता ? - HNB विश्वविद्यालय प्रोफेसरों की कमी

प्रोफेसरों की कमी और अनुपस्थिति से जूझ रहे HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने बॉयोमेट्रिक सिस्टम की मांग की है. पौड़ी के परिसर निदेशक ने कहा कि सभी शिक्षकों से इस विषय पर चर्चा की गई है.

HNB विश्वविद्यालय प्रोफेसरों की कमी, HNB university news
HNB में बॉयोमेट्रिक सिस्टम की मांग.

By

Published : Jan 27, 2020, 10:39 PM IST

पौड़ी: HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का पौड़ी परिसर लगातार प्रोफेसरों की कमी से जूझ रहा है. साथ ही नियमित प्रोफेसरों की अनुपस्थिति से भी शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है, जिसको देखते हुए छात्र-छात्राओं ने परिसर में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की है.

वहीं पौड़ी के परिसर निदेशक आर.एस नेगी ने कहा कि सभी प्रोफेसरों से इस विषय पर चर्चा की गई है. सभी बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से आदेश प्राप्त हो गए हैं कि पौड़ी परिसर में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, ताकि प्रोफेसरों की उपस्थिति दर्ज की जाए. इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रोफेसरों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी उपस्थिति दर्ज करने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

HNB में बॉयोमेट्रिक सिस्टम की मांग.

यह भी पढ़ें-वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को बनाया गया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड अंबेसडर

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी परिसरों में बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं मोहित नाम के छात्र ने बताया कि पौड़ी परिसर में बहुत से ऐसे प्रोफेसर हैं, जो कि कक्षाओं में उपस्थित नहीं रहते हैं. मोहित ने कहा कि इससे कहीं ना कहीं शिक्षा की गुणवत्ता में भी निरंतर गिरावट देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details