पौड़ी: HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का पौड़ी परिसर लगातार प्रोफेसरों की कमी से जूझ रहा है. साथ ही नियमित प्रोफेसरों की अनुपस्थिति से भी शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है, जिसको देखते हुए छात्र-छात्राओं ने परिसर में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की है.
वहीं पौड़ी के परिसर निदेशक आर.एस नेगी ने कहा कि सभी प्रोफेसरों से इस विषय पर चर्चा की गई है. सभी बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से आदेश प्राप्त हो गए हैं कि पौड़ी परिसर में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, ताकि प्रोफेसरों की उपस्थिति दर्ज की जाए. इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रोफेसरों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी उपस्थिति दर्ज करने के लिए व्यवस्था की जाएगी.