श्रीनगर:इन दिनों श्रीनगर और उसके आस-पास ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh-Karnprayag railway line) का काम बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के कारण जनासू, नकोट, दिगोली व अरकर्णी को शहर से जोड़ने वाली बिलकेदार रोड खस्ताहाल (Bilkedar Road) हो गई है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आज सड़क पर चक्का जाम (Villagers block road in Srinagar) कर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा जब तक बिलकेदार रोड को ठीक नहीं किया जाता तब तक ग्रामीण आंदोलन पर डटे रहेंगे.
दरअसल, पिछले तीन-चार सालों से जनासू में रेलवे निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते बिलकेदार रोड से रेलवे के बड़े-बड़े ट्रक पीडब्ल्यूडी की इस रोड पर चलते हैं. जिसका लोड न सह पाने के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार रेलवे प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से की, मगर इसका नतीजा सिफर ही रहा.