पौड़ी: सतपुली तहसील के अंतर्गत दो राजस्व पट्टियों को जोड़ने वाले पुल पर काम करते समय एक मजदूर हादसा का शिकार हो गया. पुल पर काम करते समय बिहारी मजदूर नयार नदी में गिर गया. हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल इन दिनों कठवाडा गांव के समीप दो राजस्व पट्टियों बदलपुर से कोलागढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने के लिए नयार नदी के ऊपर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. रोजमर्रा की तरह आज भी पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान बिहारी और नेपाली मजदूरों पुल निर्माण का कार्य कर रहे थे. दोपहर को अचानक एक बिहारी मजदूर पुल से नीचे नयार नदी के किनारे जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. देखते ही देखते पुल के समीप आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
ये भी पढ़ें:खटीमा में प्रेम प्रसंग में युवती ने दी जान, वीडियो में प्रेमी और उसकी मां को बताया जिम्मेदार