उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ को महंगी पड़ी हरक की होली पार्टी

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार स्थिति अपने सरकारी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का खर्चा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के खर्चे जोड़ने की बात कही है.

तीरथ को महंगी पड़ी हरक की होली पार्टी.

By

Published : Mar 27, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST

कोटद्वार: गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने सरकारी आवास पर 20 मार्च को होली मिलन समारोह किया था. उस समारोह के खर्च को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशी के खर्च में जोड़ने की बात कही है.

तीरथ को महंगी पड़ी हरक की होली पार्टी.

पढे़ं- पौड़ी से UKD प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, कहा- पहाड़ के मुद्दों को उठाना होगी प्राथमिकता

बता दें, 20 मार्च को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार स्थिति अपने सरकारी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने मंच से पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कही थी. ये आयोजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस पर संज्ञान लेते हुये सहायक निर्वाचन अधिकारी ने वन मंत्री को नोटिस भेजा था.

नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने फैसला लिया है कि उस कार्यक्रम का पूरा खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाए. अब सरकारी आवास पर हुए कार्यक्रम से एक दिक्कत ये भी आ सकती है कि वन विभाग के अधिकारियों ने किस हैसियत से सरकारी कार्यक्रम को होने दिया.

वहीं, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में वन मंत्री हरक सिंह रावत को नोटिस भेजा था. नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने यह आदेश जारी किया है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details