पौड़ी:जिले के शिक्षा विभाग मुख्यालय पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माता कामगार यूनियन ने धरना दिया. नौ सूत्रीय मांगों में वेतन वृद्धि और स्थाई नियुक्ति प्रमुख है. साथ ही उनकी मांग है कि विद्यालयों पुन: उन भोजन माताओं की नियुक्ति की जाए जो वहां पहले से कार्यरत थी. भोजन माताओं का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
भोजन माताओं ने सरकार पर आरोप है कि जहां मजदूरों को प्रतिदिन 300 रुपए मिलते हैं, वहीं हमें 70 रुपये प्रतिदिन भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनका मानदेय 18 हजार प्रतिमाह तय नहीं करती, तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगी.