उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने किया धरना प्रदर्शन - Slogans against government outside education headquarters

नगर में शिक्षा विभाग मुख्यालय पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माता यूनियन ने धरना दिया. उनका कहना है कि मजदूरों को प्रतिदिन के हिसाब से 300 रुपए का भुगतान मिलता है लेकिन, उनको 70 रुपये प्रतिदिन भी नहीं दिया जा रहा.

etv bharat
भोजन माताओं का धरना

By

Published : Dec 26, 2019, 3:55 PM IST

पौड़ी:जिले के शिक्षा विभाग मुख्यालय पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माता कामगार यूनियन ने धरना दिया. नौ सूत्रीय मांगों में वेतन वृद्धि और स्थाई नियुक्ति प्रमुख है. साथ ही उनकी मांग है कि विद्यालयों पुन: उन भोजन माताओं की नियुक्ति की जाए जो वहां पहले से कार्यरत थी. भोजन माताओं का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

भोजन माताओं का धरना.

भोजन माताओं ने सरकार पर आरोप है कि जहां मजदूरों को प्रतिदिन 300 रुपए मिलते हैं, वहीं हमें 70 रुपये प्रतिदिन भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनका मानदेय 18 हजार प्रतिमाह तय नहीं करती, तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगी.

ये भी पढ़े :सूर्यग्रहण: बंद हुए मंदिरों के कपाट, जानें कब तक रहेगा सूतक का असर

सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भोजन माता कामगार यूनियन ने शिक्षा मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. सीटू के बैनर तले आक्रोश व्यक्त करते हुए भोजन माताओं ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे मानदेय से उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा तत्काल उनके वेतन में वृद्धि की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details