पौड़ी:दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने एसएसपीसे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाने की बात कही. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बेटियां पहाड़ों में भी सुरक्षित नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही राजस्व क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया, बावजूद इसके अभी तक दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता है तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि बीते 20 मार्च को पौड़ी तहसील के दो युवकों ने दलित युवती से दुष्कर्म किया. युवती ने इस संबंध में राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, मगर घटना के चार दिन बीतने के बाद भी राजस्व पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसके बाद आज भीम आर्मी के सदस्यों ने पौड़ी मुख्यालय पहुंच कर एसएसपी पी रेणुका देवी से मुलाकात की.
पढ़ें-जमकर हो रहा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, CM के हेलीकॉप्टर से यूपी में घूम रहे BJP के नेता