उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलित युवती को न्याय दिलाने पौड़ी पहुंची भीम आर्मी, SSP से की मुलाकात - Bhim Army activists met SSP

दलित युवती को न्याय दिलाने के लिए पौड़ी पहुंची भीम आर्मी.

Bhim Army met SSP to justice for Dalit girl
दलित युवती को न्याय दिलाने पौड़ी पहुंची भीम आर्मी

By

Published : Mar 26, 2021, 7:50 PM IST

पौड़ी:दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने एसएसपीसे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाने की बात कही. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बेटियां पहाड़ों में भी सुरक्षित नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही राजस्व क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया, बावजूद इसके अभी तक दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता है तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

दलित युवती को न्याय दिलाने पौड़ी पहुंची भीम आर्मी

बता दें कि बीते 20 मार्च को पौड़ी तहसील के दो युवकों ने दलित युवती से दुष्कर्म किया. युवती ने इस संबंध में राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, मगर घटना के चार दिन बीतने के बाद भी राजस्व पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसके बाद आज भीम आर्मी के सदस्यों ने पौड़ी मुख्यालय पहुंच कर एसएसपी पी रेणुका देवी से मुलाकात की.

पढ़ें-जमकर हो रहा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, CM के हेलीकॉप्टर से यूपी में घूम रहे BJP के नेता

भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि आज बेटियां पहाड़ों में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें सूचना मिली की पौड़ी में एक दलित युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएससी पौड़ी से मिले. उन्होंने कहा अगर जल्द ही पुलिस से इसमें सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

पढ़ें-कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ऋषिकेश का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिए निर्देश

वहीं, मामले के जांच अधिकारी सीओ पौड़ी पीएल टम्टा ने कहा कि प्रकरण काफी संगीन है. वह पूरी गंभीरता से मामले में विवेचना कर रहे हैं.वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details