श्रीनगर:प्रसिद्धसिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में भक्तों की ओर से चढ़ाई गई घंटियों की नीलामी पर विवाद हो गया है. देवी की मूर्ति को नदी से निकालने वाले कुंजु धुनार के वंशजों की ओर से घंटियों की नीलामी पर ऐतराज जताया गया है. जिसके चलते नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के अनुसार दोनों पक्ष आपस में एक राय होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.
दरअसल, मां धारी देवी पुजारी न्यास की ओर से मंदिर में चढ़ाई गई घंटियों की नीलामी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही कुंजु धुनार के वंशज सुमन कुमार ने पौड़ी डीएम आशीष कुमार और श्रीनगर एसडीएम अजयवीर सिंह से इस प्रक्रिया को रोकने की मांग कर डाली. सुमन के अनुसार, मंदिर में भक्तों की ओर चढ़ाई गई घंटियां लोगों के विश्वास और खुशहाली का प्रतीक हैं. इनको सिर्फ पीतल का सामान नहीं माना जा सकता है.
सुमन कुमार का कहना था कि पुजारियों को श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. इसलिए नीलामी रोक दी जाए. यदि पुजारियों को यह लगता है कि नए मंदिर में इतनी घंटियों को टांगने लायक क्षमता नहीं है तो इन्हें मंदिर मार्ग पर लटकाया जा सकता है. जिससे लोगों की आस्था बनी रही.
ये भी पढ़ेंःDhari Devi Viral Video: उत्तराखंड की रक्षक मां धारी देवी की आंखों में आंसू, देखें वायरल वीडियो की पड़ताल