पौड़ी: पहाड़ों में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बरसाती मौसम होने के चलते चोर बंद पड़े घरों में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. कल्जीखाल ब्लॉक में चोरों में ऐसे ही तीन घरों के ताले तोड़कर नकदी समेत घर से खाने पीने का सामान भी उड़ा लिया. ग्रामीणों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही राजस्व पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
पहाड़ों में इन दिनों बरसाती मौसम का फायदा उठाकर चोर फिल्मी अंदाज में घर के अंदर घुस रहे हैं. चोर पहले तो बंद पड़े घरों की रेकी कर रहे हैं. इसके बाद फिल्मी अंदाज में घर में घुसकर वहां खाना बनाकर जमकर दावत उड़ा रहे हैं. कल्जीखाल ब्लॉक के चोपड़ा सुनारसारी में चोरों ने इसी अंदाज में तीन घरों के ताले तोड़ डाले. ग्रामीणों ने दूसरे दिन ताले टूटने की सूचना संबंधित भवन स्वामियों को दी. सूचना पर पहुंची भवन स्वामी विनीता देवी ने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार
क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया मामले की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने निरीक्षण के बाद पाया कि तीन घरों को ताले टूटे हैं. चोरों ने घर में घुसकर गैस पर खाना बनाया. इसके बाद घर में रखे बक्सों और आलमारी का ताला भी तोड़ा. उन्होंने बताया विनीता देवी ने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह चोपड़ा सुनारसारी गांव में अपने भाई के मकान देखभाल करती हैं. अत्याधिक बारिश को देखते हुए हुए अपने ससुराल ओलना गांव गई हुई थी. उनके दादा जी पितांबर सिंह ने उन्हें मामले की जानकारी दी. बताया कि चोर बक्से में रखे 3 हजार और खाने का सामान ले गए हैं. राजस्व उप निरीक्षक मनोज के अनुसार तहरीर में दो अन्य घरों में भी चोरी होने की बात भी कही गई है. चोरों ने सुरेंद्र सिंह के घर से भी 7 हजार रुपए उड़ाये हैं. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.