पौड़ी: कोट ब्लॉक के पीपलकोटी गांव की तीन महिलाएं रविवार को पशुओं के लिए घास लेने जंगल जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. वहीं एक महिला किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग निकली.
इस घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों दहशत का माहौल है. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पहले भी भालू के हमले क्षेत्र में हो चुके हैं. लेकिन, विभाग द्वारा कोई कड़े कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा कि वन विभाग अपनी गश्त बढ़ाए. ताकि, इस तरह के हमले न हो.
कोट ब्लॉक निवासी उपेंद्र भट्ट ने बताया कि रोजाना की तरह आज (रविवार) सुबह महिलाएं जंगल में पशुओं के लिए घास लेने जा रही थीं. इस दौरान रास्ते में भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा गया है. फिलहाल, दोनों महिलाओं की हालत सामान्य है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि कुछ समय पहले भी इस तरह की घटना उनके क्षेत्र में घट चुकी है. लेकिन, विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए.
पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस
वहीं रेंजर पौड़ी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी क्षेत्र में भालू ने महिलाओं पर हमला किया था. एक बार फिर भालू ने इसी क्षेत्र में दो महिलाओं पर हमला किया है. ऐसे में विभाग द्वारा भालू को भगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी. ताकि, लोगों में दहशत का माहौल कम हो सके.