कोटद्वार:चाकीसैंण तहसील क्षेत्र में भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते एक सप्ताह में भालू ने तीन हमलों में तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. शनिवार को भालू ने एक महिला और पुरुष में हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.
रेंजर पैठाणी रश्मि ध्यानी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में मेरोली गांव की ग्रामीण किरन देवी पर भालू ने हमला कर दिया. किरन देवी को चाकीसैंण अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि शनिवार देर रात शादी से घर लौट रहे ग्राम कुचोली निवाशी राम सिंह पर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना में राम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. रेंजर ने बताया कि राम सिंह को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है.