उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, एक हफ्ते में तीसरी घटना

देर रात शादी से लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया, जिसका उपचार बेस चिकित्सालय श्रीनगर में जारी है. पिछले एक सप्ताह में भालू तीन लोगों पर हमला कर चुका है. वन विभाग की टीम ने चाकीसैंण तहसील क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.

Bear terror in Kotdwar
कोटद्वार में भालू का आतंक

By

Published : Nov 21, 2021, 3:26 PM IST

कोटद्वार:चाकीसैंण तहसील क्षेत्र में भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते एक सप्ताह में भालू ने तीन हमलों में तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. शनिवार को भालू ने एक महिला और पुरुष में हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.

रेंजर पैठाणी रश्मि ध्यानी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में मेरोली गांव की ग्रामीण किरन देवी पर भालू ने हमला कर दिया. किरन देवी को चाकीसैंण अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि शनिवार देर रात शादी से घर लौट रहे ग्राम कुचोली निवाशी राम सिंह पर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना में राम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. रेंजर ने बताया कि राम सिंह को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है.

पढ़ें- चौकी प्रभारी ने लिया होता एक्शन तो बच सकती थी तीन दोस्तों की जान, SSP ने किया निलंबित

भालू के आतंक की बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. इसके साथ ही भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय बाहर जाने से बचें. इसके साथ ही जंगल जाते समय अकेले जंगल का रुख ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details