पौड़ी:जनपद के कोट ब्लॉक के खोन गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर शनिवार को घात लगाए बैठे भालू ने हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया. व्यक्ति से सिर, पैर और जबड़े में काफी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, भालू के इस हमले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है.
भालू ने व्यक्ति पर किया हमला. यह भी पढ़ें:JNU विवाद: गीतकार समीर अंजान ने दीपिका का किया विरोध, कहा- बड़े बदलाव की ओर देश
बता दें कि शनिवार को खोन गांव निवासी देवेंद्र सिंह(32 वर्षीय) अपने व्यक्तिगत काम से दूसरे गांव जा रहे थे. इसी दौरान गधेरे के पास घात लगाए भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में देवेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं. साथ ही उन्होंने भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए मांग की है.
रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि कोट ब्लॉक में एक भालू ने 32 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. फिलहाल, घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. घायल को विभाग की ओर से 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. क्षेत्र में भालू की दहशत को कम करने के लिए विभाग की ओर से टीम को गश्त के लिए भेजा जाएगा.