श्रीनगर: जिले में हुई बे मौसम बारिश और ओलावृष्टी ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान आम, गेहूं, आड़ू, सेब को हुआ है. इसको लेकर हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के उच्च शिखरीय पादप शोध संस्थान के विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर फसलों की हार्वेस्टिंग पर पड़ेगा, जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान होगा.
पर्वतीय क्षेत्रों में गेहूं की फसल कट कर खेतों में पड़ी हुई है, लेकिन बारिश की वजह से किसानों को फसल सुखाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही ये समय आम ओर लीची की हार्वेस्टिंग के लिए उपयुक्त समय माना जाता है, लेकिन ओले पड़ने के कारण आम और लीची पेड़ों से गिर कर बर्बाद हो गए, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आड़ू, पोलम, सेब की खेती भी चौपट हो रही है.