श्रीनगर:उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है. आलम यह है कि सूबे के कई अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. जहां पर डॉक्टर तैनात भी हैं तो वहां पर दवाइयां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसी कड़ी में पौड़ी जिले का श्रीकोट बेस अस्पताल बदहाल स्थिति में है. यहां पर बाल रोग विभाग में कोई डॉक्टर ही नहीं, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में स्थित बेस अस्पताल में तैनात बाल रोग विभाग के दो डॉक्टरों में से एक डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जबकि विभाग के एचओडी बीते लंबे समय से अवकाश पर हैं. अस्पताल प्रशिक्षु डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी के चलते मासूम बच्चों के इलाज के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं.