उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के रंग में रंगा श्रीनगर, लोक गीत के माध्यम से दी गई शुभकामनाएं

श्रीनगर में पांरपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पांरपरिक लोक गीतों को गाते हुए लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनांए दी गई. लोगों ने अपने घरों में प्रसाद के तौर पर मीठा भात बनाया और आस पास के लोगों में वितरित किया.

basant panchami celebration srinagar,बसंत पंचमी श्रीनगर समाचार
बसंत पंचमी

By

Published : Jan 30, 2020, 8:25 PM IST

श्रीनगर:बसंत पंचमी का पर्व श्रीनगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान रंगकर्मियों ने लोक संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. रंगकर्मियों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए झांकी निकाली.

साथ ही पांरपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पांरपरिक लोक गीतों को गाते हुए लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनांए दी. इस अवसर पर ढोल दमाऊं व मशकबीन की धुनों पर लोग खूब थिरके. लोगों ने अपने घरों में प्रसाद के तौर पर मीठा भात बनाया और आस पास के लोगों में वितरित किया. स्थानीय स्कूलों में इस अवसर पर हवन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

बसंत पंचमी पर निकाली रैली.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: बसंत पंचमी के मौके पर 500 से अधिक बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

वहीं, स्थानीय लोक कलाकारों ने बसंत पंचमी के अवसर पर नगर पालिका सभागार में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया, जिसमें विलुप्त हो रहे पहाड़ी गीतों एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया. लोक कलाकार विमल बहुगुणा ने बताया कि बसंत पंचमी को पहाड़ी तौर तरीके से मनाया जाता है. साथ ही सामूहिक रूप से लोक गीत भी गाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details