कोटद्वारः सोमवार को बार एसोसिएशन कोटद्वार के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए. हालांकि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पौड़ी डीएम के कर्फ्यू के आदेश के बाद 29 अप्रैल को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव को टाल दिया गया है.
कोरोना कर्फ्यू के कारण बार एसोसिएशन के चुनाव टले
कोटद्वार में कोरोना कर्फ्यू लगने के कारण कोटद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव टाल दिए गए. कर्फ्यू खत्म होने के बाद नई तारीख का ऐलान किया जाएगा
कोटद्वार
ये भी पढ़ेंः तीरथ सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित पत्रकारों की मदद के लिए नोडल अधिकारी तैनात
मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सजवाण और कोटद्वार बार एसोसिएशन के सहायक चुनाव अधिकारी अनुज भट्ट ने बताया कि मतदान की नई तारीख का फैसला कर्फ्यू खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर सभी प्रत्याशियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा.