श्रीनगर: आजादी के 75 सालों बाद देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के रणसोलीधार क्षेत्र के लोगों को सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही यहां बैंक की शाखा खोलने की मांग पूरी होने जा रहा है. इस इलाके को बैंक कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए स्टेट बैंक यहां अपनी शाखा खोलने जा रहा है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने इस बात की जानकारी है.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया यहां के ग्रामीण आजादी के बाद से बैंक खोलने की मांग करते आ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब यहां बैंक की की शाखा खोली जा रही है. उन्होंने कहा क्षेत्र में इस बैंक की शाखा खुल जाने से 30 से 40 ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा.