उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

75 सालों बाद इस क्षेत्र में खुलने जा रही है बैंक की शाखा, 40 ग्राम सभाओं को होगा फायदा - SBI branch will open in Ransolidhar

रणसोलीधार क्षेत्र के लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी होने वाली है. एसबीआई यहां अपनी शाखा खोलने जा रहा है.

bank-branch-is-going-to-open-in-ransolidhar-area-after-75-years-of-independence
75 सालों बाद इस क्षेत्र में खुलने जा रही है बैंक की शाखा

By

Published : Nov 27, 2021, 5:09 PM IST

श्रीनगर: आजादी के 75 सालों बाद देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के रणसोलीधार क्षेत्र के लोगों को सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही यहां बैंक की शाखा खोलने की मांग पूरी होने जा रहा है. इस इलाके को बैंक कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए स्टेट बैंक यहां अपनी शाखा खोलने जा रहा है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने इस बात की जानकारी है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया यहां के ग्रामीण आजादी के बाद से बैंक खोलने की मांग करते आ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब यहां बैंक की की शाखा खोली जा रही है. उन्होंने कहा क्षेत्र में इस बैंक की शाखा खुल जाने से 30 से 40 ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा.

75 सालों बाद इस क्षेत्र में खुलने जा रही है बैंक की शाखा

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

साथ ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि इसके साथ हड़ीमधार लछमोली पेयजल योजना के निर्माण के लिए 10 करोड़ की योजना भी स्वीकृत हो गयी है. जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा पहले पहले की सरकारों ने बिना सूझ-बूझ के इस योजना का टैंक ऐसी जगह पर बना दिया था जहां की भूमि खराब थी. उन्होंने कहा जल्द ही इस योजना के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details