कोटद्वार: पर्यटन नगरी लैंसडाउन में 30 जून तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, बाहरी राज्यों से आने वाले स्थानीय लोगों को भी 7 दिनों के संस्थागत क्वारंटाइन का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही लैंसडाउन कैंट की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा. छावनी परिषद की तरफ से निर्देशों का पालन करवाने के लिए सीमाओं पर पुलिस और विभागीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
बता दें, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पर्यटन नगरी लैंसडाउन में कैंट बोर्ड की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर 30 जून तक पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है, साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले स्थानीय लोगों को भी साथ दिनों के संस्थागत क्वारंटाइन का प्रमाण पत्र टोल बैरियर पर दिखाने पर ही उन्हें कैंट क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा है.