कोटद्वार:पर्यटन नगरी लैंसडाउन में डे विजिट के लिए आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. लैंसडाउन में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.
पर्यटन नगरी में केवल अधिक समय तक ठहरने वाले पर्यटकों को ही कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. बता दें कि, जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में लैंसडाउन सैर सपाटे के लिए उमड़े पर्यटकों से नगर क्षेत्र समेत निकटवर्ती गांव में स्थित सभी होटल फुल हो गए थे. रविवार की सुबह कई पर्यटकों को कमरे न मिलने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था. लेकिन पर्यटकों की भीड़ देख होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए.
रविवार को नगर के भुल्ला ताल, टिप-इन-टॉप, चर्च रोड, सदर बाजार में पर्यटकों की खास चहल-पहल बनी रही. लेकिन बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.