पौड़ी: जिला प्रशासन ने मॉनसून सीजन को देखते हुए जिले के सभी पुराने पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. बताया जा रहा है, कि पौड़ी में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर पुराने पुलों पर आज भी वाहनों की आवाजाही होती है.
अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन सभी पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही न हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.