उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर जिलाधिकारी ने पुराने पुलों पर भारी वाहनों के आवाजाही पर लगाई रोक, ये है वजह - पौड़ी न्यूज

पौड़ी में अपर जिलाधिकारी ने शहर के पुराने पुलों से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐसा मॉनसून के मद्देनजर किया गया है.

Pauri
अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बर्नवाल

By

Published : Jul 11, 2020, 7:04 PM IST

पौड़ी: जिला प्रशासन ने मॉनसून सीजन को देखते हुए जिले के सभी पुराने पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. बताया जा रहा है, कि पौड़ी में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर पुराने पुलों पर आज भी वाहनों की आवाजाही होती है.

अपर जिलाधिकारी ने पुराने पुलों पर भारी वाहनों के आवाजाही पर लगाई रोक.

अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन सभी पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही न हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून में जमीन का 'खेल', भूमाफिया पर शिकंजा कसना SIT की बड़ी चुनौती

वहीं, अपर जिलाधिकारी ने बताया, कि उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ऐसा मॉनसून सीजन को देखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए ये निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details