उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभारी प्रिसिंपल सहित 8 टीचर्स के वेतन पर रोक, सीईओ ने जारी किये आदेश - Pauri Education Department Latest News

पौड़ी जिले के एक स्कूल की सभी अध्यापिकाओं का वेतन रोका गया है. सीईओ पौड़ी आनंद भारद्वाज ने इसे लेकर आदेश जारी किये हैं. मामले में टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Pauri Education Department
प्रभारी प्रिसिंपल सहित 8 टीचर्स के वेतन पर रोक

By

Published : Jul 1, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:08 PM IST

श्रीनगर: विकास खंड पौड़ी के एक राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं को बच्चों को ना पढ़ाना भारी पड़ गया है. दायित्व के प्रति हीलाहवाली दिखाने पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित 8 अध्यापिकाओं के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लग गई है. सीईओ पौड़ी आनंद भारद्वाज ने आदेश जारी कर दिया है. आनंद भारद्वाज ने कहा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई को स्कूल खुले, लेकिन अध्यापिकाएं स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं रही थी.

प्रभारी प्रिसिंपल सहित 8 टीचर्स के वेतन पर रोक

शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने विकास खंड पौड़ी के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ल्वाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया स्कूल की समस्त अध्यापिकाएं स्टाफ रुम में बैठी थी. सीईओ ने बच्चों से बातचीत की, तो बच्चों ने बताया कि स्कूल में किसी भी पीरियड में कोई पढ़ाई नहीं हुई.

पढ़ें-यूसीसी को यति नरसिंहानंद ने बताया चुनावी नौटंकी, भाजपा को घेरा, फ्रांस हिंसा पर कही ये बात

सीईओ आनंद भारद्वाज ने बताया राकउमावि ल्वाली में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित 8 अध्यापिकाएं सेवारत हैं. समस्त अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों का ना पढ़ाया जाना घौर आपत्तिजनक है. दायित्व के प्रति उदासीनता व जनहित में दिए कार्यों की अनदेखी करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित 8 अध्यापिकाओं के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा समस्त अध्यापिकाओं को एक सप्ताह के भीतर लिखित स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सीईओ आनंद भारद्वाज ने कहा स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jul 4, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details