उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बमोथ गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त - लापता महिला का शव श्रीनगर में मिला

चमोली जिले के बमोथ गांव से लापता हुई महिला का शव आद श्रीनगर के डैम से बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों की इसकी सूचना दी. परिजनों ने शव का शिनाख्त किया. अब पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 5:45 PM IST

श्रीनगर: 17 अप्रैल को चमोली के बमोथ गांव से लापता हुई महिला का आज श्रीनगर के डैम साइड पर शव मिला. वहीं, महिला का शव मिलने से वहां अफरा तफरी मच गई. जानकारी मुताबिक श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक महिला का शव दिखाई पड़ा. जिसकी सूचना कर्मियों ने पुलिस को दी. जिसके बाद कीर्तिनगर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान स्वाति पंत (26 साल) पत्नी कमलेश पंत, निवासी गांव बमोथ, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि स्वाति 17 अप्रैल से अपने ससुराल से लापता चल रही थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्णप्रयाग थाने में उसके पिता धनी राम कप्रवान ने दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में बेजुबान जानवर से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं, शव काफी दिन तक पानी में रहने के कारण काफी बुरी स्थिति में है. जिसके कारण शव का चेहरा पहचानने की स्थिति में नहीं था. मृतका की दोनों हाथों में कड़े, बाएं पैर पर बंधे काले धागे, कद-काठी और हुलिए से उसकी पहचान की गई. मामले में अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में युवती का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया पुलिस को शव के बारे में जल विद्युत परियोजना के कर्मियों ने फोन के जरिए दी थी. उन्होंने बताया शव देखने से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव की पहचान मृतका के परिजनों ने की है. पूर्व में कर्णप्रयाग थाने में महिला के पिता ने उसकी की गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details