श्रीनगर: 17 अप्रैल को चमोली के बमोथ गांव से लापता हुई महिला का आज श्रीनगर के डैम साइड पर शव मिला. वहीं, महिला का शव मिलने से वहां अफरा तफरी मच गई. जानकारी मुताबिक श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक महिला का शव दिखाई पड़ा. जिसकी सूचना कर्मियों ने पुलिस को दी. जिसके बाद कीर्तिनगर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान स्वाति पंत (26 साल) पत्नी कमलेश पंत, निवासी गांव बमोथ, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि स्वाति 17 अप्रैल से अपने ससुराल से लापता चल रही थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्णप्रयाग थाने में उसके पिता धनी राम कप्रवान ने दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में बेजुबान जानवर से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार