उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पुलिस का सिपाही कोरोना संक्रमित, पूरी बाजार चौकी सील

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिसकर्मी के संपर्क में आए जवानों सहित सभी लोगों को चिन्हित करने में लगी है.

kotdwar
बाजार चौकी

By

Published : Aug 14, 2020, 11:21 AM IST

कोटद्वार: बेस अस्पताल की दो स्टाफ नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग पुलिसकर्मी के संपर्क में आए साथी जवानों सहित सभी लोगों को चिन्हित करने में लगा है. उधर, पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

दरअसल, शहर की बाजार चौकी में तैनात एक जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. पुलिसकर्मी को चार दिन पहले बुखार की शिकायत हुई थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने 10 अगस्त को उसके कोरोना जांच सैंपल लिए थे. गुरुवार को मिली रिपोर्ट में पुलिस कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाजार चौकी को अग्रिम आदेशों तक एहतियातन सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आये पुलिसकर्मी के संपर्क में आए परिवारों के सदस्यों सहित एक दरोगा व तीन पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है जबकि बाजार चौकी के तीन दरोगाओं व पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. अब चौकी के सारे काम कोतवाली से ही होंगे.

पढ़ें:श्रीनगर: मजदूर में कोरोना की पुष्टि, संपर्क में आए 28 लोगों को किया क्वारंटाइन

इससे पहले कोटद्वार में बेस अस्पताल की दो स्टाफ नर्सों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. अब पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details