श्रीनगर: बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर तीन धारा के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक बार फिर बाधित हो गया है. आज सुबह करीब 4 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरकर रोड पर ही इकट्ठा हो गए, जिससे मार्ग पिछले पांच घंटे से बंद है. मार्ग बाधित होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद. दरअसल, तोता घाटी के आगे और पीछे दो जगहों पर पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर चट्टानों के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे लोगों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. रोड पर बोल्डर गिरने से यात्रियों को जाम में फंसना पड़ रहा है.
देवप्रयाग थाना प्रभारी महावीर रावत ने बताया कि आज सुबह चार बजे से तोता घाटी पर बोल्डर आने से राजमार्ग बंद है. जिसकी सूचना उन्होंने लोक निर्माण विभाग एनएच के अधिकारियों को दे दी है.
पढ़ें- कोरोना का डरः कर्मचारियों से हड़ताल के बजाय सरकार का साथ देने की अपील, मुख्य सचिव ने कही ये बात
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि इस स्थान पर लैंड स्लाइडिंग हो रही है. उन्होंने मौके पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात सुचारू किया जाएगा.