उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ के रावल ईश्वरी नम्बूदरी ने प्रसिद्ध घंटाकर्ण नव मंदिर का किया शुभारंभ - प्रसिद्ध घंटाकर्ण नव मंदिर

कीर्तिनगर में प्रसिद्ध पौराणिक घंटाकर्ण मंदिर के नवनिर्मित मंदिर (ghantakarna nav temple) का शुभारंभ बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने किया. इस दौरान रावल ने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र के लोग धार्मिक स्थलों के विकास के लिए आगे आ रहे हैं यह सराहनीय कदम है.

Kirtinagar
Kirtinagar

By

Published : Nov 24, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 2:20 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर के प्रसिद्ध पौराणिक घंटाकर्ण मंदिर को भव्य बनाने के लिए बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने क्षेत्रवासियों की सराहना की. इस दौरान रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र के लोग धार्मिक स्थलों के विकास के लिए आगे आ रहे हैं, यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इससे आध्यात्मिक रूप से विश्व मजबूत होगा.

गौर हो कि इस मौके पर उन्होंने जनता को अपना आशीष देते हुए कहा कि घंटाकर्ण देवता क्षेत्र के लोगों को खुशहाल रखे और समृद्धि दें ऐसी कामना करते हैं. घंटाकर्ण मंदिर पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों एवं घंटाकर्ण मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विधायक विनोद कंडारी ने बदरीनाथ धाम के रावल के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की.

बदरीनाथ के रावल ईश्वरी नम्बूदरी ने प्रसिद्ध घंटाकर्ण नव मंदिर का किया शुभारंभ.

पढ़ें-AAP 'तीर्थ यात्रा' के लिए शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन, कांग्रेस बोली- जनता को 'खैरात' की जरूरत नहीं

मंदिर समिति के अध्यक्ष सते सिंह भंडारी, दिनेश जोशी ने बदरीनाथ के रावल को अभिनंदन पत्र सौंपा. लगभग एक घंटे तक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रहने के बाद बदरीनाथ के रावल देहरादून के लिए रवाना हुए. मंदिर प्रागण में पूजा-अर्चना के बाद घंटाकर्ण देवता के साथ अन्य देवताओं के पश्वा द्वारा देव नृत्य किया गया. शुद्धिकरण के मौके पर श्रीनगर सहित कीर्तिनगर, देवप्रयाग क्षेत्र की बड़ी संख्या में जनता ने पहुंचकर भगवान घंटाकर्ण के दर्शन कर आशीवार्द लिया. जबकि घंटाकर्ण देवता के पश्वा द्वारा मंदिर में पहुंचे लोगों को प्रसाद व आशीष दिया. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित हुए.

Last Updated : Nov 24, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details