श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद 12 जगहों पर बाधित रहा. मार्ग बंद होने के कारण लोगो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान श्रीनगर, श्रीकोट ,कीर्तिनगर में लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी जद्दोजहद करने पड़ी. स्थानीय लोग सब्जी, ढूध के लिए इधर उधर भटकते नजर आये.
राजमार्ग बाधित होने से लक्ष्मण झूला जा रहे पौड़ी डीएम आशीष चौहान व एसपी श्वेता चौबे को तोता घाटी से वापस लौटना पड़ा. बीते शनिवार रात भी एसडीएम पौडी युक्ता मिश्रा कौड़ियाला में दोनों ओर भारी मलबा आने के बाद फंस गयी थी. भारी बारिश के चलते सोमवार को नीर गड्डु, ब्रहमपुरी,शिवपुरी, अटाली,तिमल पानी, गूलर, सिंगटाली , कौड़ियाल , महादेव चट्टी, तोताघाटी ,बछेलीखाल, पंत गांव में भारी मलबा आने से बाधित हो गया. एनएच, पीडब्लूडी, श्रीनगर को 12 जगहों पर आये बोल्डर के साथ आये मलबे को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.