उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 जगहों पर बाधित बदरीनाथ हाईवे, कई शहरों में सब्जी, दूध की आपूर्ति ठप - rain in uttarakhand

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. देर रात हुई बारिश के बाद आज ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच बदरीनाथ हाईवे 12 जगहों पर बाधित हो गया. जिसके कारण सोमवार देवप्रयाग, कीर्तिनगर, श्रीनगर, श्रीकोट में अखबार, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति भी पूरी तरह ठप्प रही.

Etv Bharat
12 जगहों पर बाधित बदरीनाथ हाईवे

By

Published : Aug 14, 2023, 8:18 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद 12 जगहों पर बाधित रहा. मार्ग बंद होने के कारण लोगो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान श्रीनगर, श्रीकोट ,कीर्तिनगर में लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी जद्दोजहद करने पड़ी. स्थानीय लोग सब्जी, ढूध के लिए इधर उधर भटकते नजर आये.

राजमार्ग बाधित होने से लक्ष्मण झूला जा रहे पौड़ी डीएम आशीष चौहान व एसपी श्वेता चौबे को तोता घाटी से वापस लौटना पड़ा. बीते शनिवार रात भी एसडीएम पौडी युक्ता मिश्रा कौड़ियाला में दोनों ओर भारी मलबा आने के बाद फंस गयी थी. भारी बारिश के चलते सोमवार को नीर गड्डु, ब्रहमपुरी,शिवपुरी, अटाली,तिमल पानी, गूलर, सिंगटाली , कौड़ियाल , महादेव चट्टी, तोताघाटी ,बछेलीखाल, पंत गांव में भारी मलबा आने से बाधित हो गया. एनएच, पीडब्लूडी, श्रीनगर को 12 जगहों पर आये बोल्डर के साथ आये मलबे को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढे़ं-उत्तराखंड में जल तांडव: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर, घंटों बाद हुआ रेस्क्यू

थाना प्रभारी देवप्रयाग देवराज शर्मा के अनुसार ऋषिकेश की ओर राजमार्ग बाधित होने से रविवार रात देवप्रयाग में ही यातायात रोक दिया गया. एनएच श्रीनगर ने रात में जोखिम उठाकर मलबा व बोल्डर हटाने का काम शुरू किया. ये काम सोमवार पूरे दिन जारी रहा. राजमार्ग बाधित होने से सोमवार को अखबार, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति भी पूरी तरह ठप्प रही. नियमित बस सेवाएं भी इस दौरान प्रभावित रहीं. एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया देर शाम तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details