उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 चमधार के पास बाधित, यमुनोत्री हाईवे पर भी आया मलबा

प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Badrinath Highway closed
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58

By

Published : Jul 28, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 10:20 AM IST

श्रीनगर: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.वहीं बीते देर रात भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 चमधार के पास बाधित हो गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया. लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार मार्ग को खोलने में जुटे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाले वाहनों को खिर्सू-खेड़ाखाल राज्य मार्ग की तरफ से डाइवर्ट किया गया है.

बीते देर रात से हो रही बारिश के कारण श्रीनगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग, चमोली में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई ठप हो गई है. बताया जा रहा है कि मार्ग खुलने में अभी समय लग सकता है. इससे पूर्व भी मार्ग करीब 10 घंटे बाधित रहा चुका है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति ठप, डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर

लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण मार्ग बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार बारिश के वजह से मार्ग खोलने में देरी हो रही है.

ये मार्ग भी हैं बाधित:भारी बारिश से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे घरासू, रतुड़ीसेरा, बंदरकोट, बड़ेथी, नेताला के पास बाधित हो गया है. जिन्हें सुबह से ही खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे खरादी के बंद हो गया है और जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है. लम्बगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग बीते दिनों बादल फटने से बाधित हो गया था. उक्त मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा वैली ब्रिज बनाने का कार्य गतिमान है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details