उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों से बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद, DM ने किया निरीक्षण - Badrinath Highway closed near Chamdhar

पिछले तीन दिनों से जहां चमधार के पास बदरीनाथ हाईवे बंद हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

badrinath highway
बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद

By

Published : Aug 7, 2021, 9:52 AM IST

श्रीनगर:पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश कहर बरपा रही है. वहीं, पिछले तीन दिनों से जहां चमधार के पास बदरीनाथ हाईवे बंद हैं. बीते दिन भारी बारिश के कारण शिव मूर्ति में भी पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा है. जिसके कारण मार्ग में कई वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, मॉनसून सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 पर सफर करना मुश्किल भरा हो गया है. मार्ग जगह-जगह घंटों बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तीन दिन से बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद.

गौर हो कि बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण यातायात बाधित हो गया है. यह मार्ग बीते दिन से बंद है. मार्ग को दुरुस्त करने में लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है. वहीं, उक्त जगह पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे द्वारा भी निरीक्षण किया गया और भूस्खलन जोन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है. साथ ही मार्ग को डायवर्ट करने के भी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.

पढ़ें-PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उक्त जगह पर कार्यदायी संस्था को ट्रीटमेंट करने के निदेश दिए गए हैं. उन्होंने यात्रियों, वाहन चालकों से इस मार्ग का प्रयोग ना करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details