श्रीनगर:पहाड़ों में हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. देर रात हुई बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे चमधार और सिरोबगड़ के पास सुबह से ही बंद है. इसको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 पोकलैंड मशीन लगाई है. लेकिन बार बार पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण विभाग को मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, शुक्रवार को इसी जगह पर मार्ग 9 घंटे तक बंद था. जबकि गुरुवार को भी इसी जगह पर मार्ग 10 घंटे तक बंद था.
भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद. वहीं, दूसरी तरफ मार्ग में मलबा और बोल्डर गिरने से सिरोबगड़ भी एक बार फिर बंद हो गया है. कुल मिलाकर चमधार और सिरोबगड़ में मार्ग बंद होने के कारण रुद्रप्रयाग को जाने वाली आवश्यक सेवाओं की सामग्री कई इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही है.
पढ़ें:मलबा आने से चमधार में बदरीनाथ हाईवे बंद, वाहनों को किया गया डायवर्ट
चौकी इंचार्ज एसआई अजय कुमार ने बताया कि मार्ग बंद होने से वाहनों को खिर्सू-खेड़ाखाल से डायवर्ट किया गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मार्ग को खोलने में समय लगेगा.