श्रीनगर: पर्वतीय इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं. बीती देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण शिव पुरी, ब्यासी के बीच तिंगलु पानी के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. इसके कारण लोग सुबह से ही मार्ग में फंसे हुए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.
जोरदार बारिश के कारण तिंगलु पानी के पास NH-58 पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बंद हो गया है. इसके कारण छोटे वाहन भी जहां के तहां फंसे हुए हैं. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए 3 मशीनें लगाई गईं हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा.