कोटद्वार: राज्य मार्ग संख्या-9 लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब मोटर मार्ग पर इन दिनों दुगड्डा ब्लॉक के समीप पैच वर्क किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों को भरने के लिए ठेकेदार द्वारा एक ओर से पैच वर्क किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से डामरीकरण उखड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत दिसंबर माह तक राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त होना है. इसके तहत राज्य में जगह-जगह लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों पर बने गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत विभाग द्वारा राज्य मार्ग संख्या-9 लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब मोटर मार्ग पर पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदारों के द्वारा गीली सड़क पर पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण अनुराग, अनंत, जगमोहन सिंह, सुदेश, मुकेश, आशीष जदली, जगमोहन सिंह ने पैच वर्क कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.