पौड़ी: पौड़ी सत्यखल मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की बदहाल स्थिति किसी भी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकती है. मार्ग निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. मंच के सदस्यों ने पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय के शिफ्ट होने पर बच्चों को होने वाली परेशानी का हवाला दिया. साथ ही इस मोटर मार्ग के ठीक न होने के कारण बड़ा हादसा होने की बात कही.
कोठार गांव के पास बना केंद्रीय विद्यालय 2 साल पहले बनकर तैयार हो गया था. वहीं, आगामी कुछ माह में पूरा केंद्रीय विद्यालय पौड़ी से कोठार गांव की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. पौड़ी सत्यखाल मोटर मार्ग पर ही विद्यालय बना हुआ है, जो काफी समय से खराब हालत में है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर विभाग को इसके सुधारीकरण की मांग की गई है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. स्थानीय ग्रामीण और नागरिक कल्याण मंच के लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सही करने की मांग की है.