उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली

पौड़ी के कलक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की ओर से आपदा से निपटने के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. ये रैली पौड़ी के मुख्य बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई. इसके साथ ही परिसर में नुक्कड़ नाटक की माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई

पौड़ी में निकाली गई जागरुकता रैली.

By

Published : Oct 13, 2019, 12:28 PM IST

पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर रविवार को पौड़ी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन की ओर आयोजित की गई इस रैली में आपदा से निपटने के तरीकों के बारे में जागरुक किया गया. इस रैली में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगों को जागरुक किया. वहीं इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि पहाड़ी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं जिसे लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है.

पौड़ी में निकाली गई जागरुकता रैली.

पौड़ी के कलक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की ओर से आपदा से निपटने के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. ये रैली पौड़ी के मुख्य बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई. इसके साथ ही परिसर में नुक्कड़ नाटक की माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई. इस मौके पर बोलते हुए पौड़ी के सीओ अनिल जोशी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार यहां पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं. उन्होंने कहा ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को हर समय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. जोशी ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए.

पढ़ें-भारत ने UN का बकाया चुकाया, पाक-चीन पर सस्पेंस

जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की मदद और आपदा से निपटने के लिए किन महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होनी चाहिए इन सभी बातों की जानकारी दी गई. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा

दीपेश चंद्र काला ने कहा कि जन जागरूकता रैली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक भी किये गये. उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों आपसी सहयोग और जानकारी से आपदा से कुछ हद तक निपट सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना होगा ताकि कभी ऐसी परिस्थिति आए तो आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचने तक वह अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details