पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर रविवार को पौड़ी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन की ओर आयोजित की गई इस रैली में आपदा से निपटने के तरीकों के बारे में जागरुक किया गया. इस रैली में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगों को जागरुक किया. वहीं इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि पहाड़ी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं जिसे लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है.
पौड़ी के कलक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की ओर से आपदा से निपटने के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. ये रैली पौड़ी के मुख्य बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई. इसके साथ ही परिसर में नुक्कड़ नाटक की माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई. इस मौके पर बोलते हुए पौड़ी के सीओ अनिल जोशी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार यहां पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं. उन्होंने कहा ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को हर समय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. जोशी ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए.