पौड़ी:कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान वायरस से बचने के साथ -साथ बचाव की भी जानकारी दी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज जिस तरह से यह बीमारी पूरे विश्व भर में अपना प्रकोप फैला रही है, इससे बचने के लिए हमें खुद सतर्क होना होगा.
बता दें कि श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पौड़ी शहर में कोरोना वायरस की जानकारी व बचाव को लेकर जागरुकता रैली निकाली. छात्राओं ने कहा कि जन जागरुकता व जानकारी से ही ऐसी खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है. वहीं, शहर में जन जागरुकता रैली निकालने के बाद विद्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोराना वायरस की पूरी जानकारी दी गई.