पौड़ी:जनपद में जंगली जानवरों के लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. जिसकी रोकने के लिए वन महकमा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है. जिससे इन घटनाओं पर रोका जा सके. अकसर देखा जाता है कि जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं. बरसात खत्म होने के बाद ग्रामीण अपने घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ नहीं करते हैं, जो जंगली जानवरों के छुपने के लिए एक सुरक्षित स्थान होता है. झाड़ियों में छिपे जंगली जानवर छोटे बच्चों और महिलाओं पर हमला कर देते हैं.
जिले के पाबौ ब्लॉक में गुलदार की तीन घटनाएं देखने को मिली थी. जिसमें गुलदार ने दो मासूम बच्चियों और एक शख्स को अपना शिकार बनाया था. जिसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
पौड़ी जनपद के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि उनकी टीम पाबौ ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरुक कर रही है.