उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खिर्सू में हादसे का शिकार हुआ विदेशी पर्यटक, एयरलिफ्ट कर भेजा गया AIIMS - Uttarakhand News

खिर्सू में घायल विदेशी पर्यटक को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

australian-injured-tourist-airlift-from-khirsu
खिर्सू में घायल विदेशी पर्यटक को किया गया एयर लिफ्ट

By

Published : Feb 10, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 7:07 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जिले के लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू में एक विदेशी पर्यटक गंभीर हालत में मिला. जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक आस्ट्रेलिया का रहने वाला है.

खिर्सू में घायल विदेशी पर्यटक को किया गया एयर लिफ्ट

जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया का रहने वाला मार्को जोसफ घूमने के लिए खिर्सू पहुंचा था. जहां वो हाल में ही शुरू किये गये होम स्टे 'बासा' में रहने आया था. सोमवार दोपहर मार्को जोसफ बाइक से घूमने निकला. तभी अचानक रास्ते में वो बाइक से गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जोसफ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर रेफर सेंटर ऋषिकेश रेफर किया गया.

पढ़ें-मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना मुख्यमंत्री को दी गई. जिससे बाद सीएम ने पर्यटक को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने की बात कही. जिसके बाद मार्को जोसफ को हेलीकॉप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details